गिरीशचन्द दूबे आवासीय विद्यालय के नये अधीक्षक-MIRZAPUR

मड़िहान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति वालिका विद्यालय मड़िहान में गुरुवार को दूषित खानापीना से लगभग एकसौ सात छात्राओं का तबियत बिगड़ गया था।जिससे विद्यालय में अफरा तफरी मच गया था।समाज कल्याण अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने लापरवाही के आरोप में अधीक्षक चिंतामणि तिवारी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए पद से हटा दिया।दूसरे दिन कार्यवाई करते हुए शनिवार को गिरीशचन्द दूबे को विद्यालय का प्रभार लेने के लीए आदेश जारी कर दिया गया है।