पड़री थाना क्षेत्र में प्रधान गीता मौर्या के पति के ऊपर विपक्षियों ने हमला कर दिया है ।बताया गया है कि चप गहना प्रधान गीता देवी के पति के ऊपर राजनीतिक द्वेष के चलते हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक गीता मौर्या के पति नरेंद्र मौर्या को सायंकाल 5:00 बजे के आसपास उनके घर के ही सामने लोगों ने घेर कर हमला बोल दिया नरेंद्र मोर्या के सिर में चोटें आई हैं और अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार चल रहा है।
गीता मौर्य प्रधान के पति के ऊपर हमला पुलिस मौके पर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5