समाचारगुजरात ,महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए मिर्जापुर...

गुजरात ,महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए मिर्जापुर जिला अधिकारी ने व्यवस्था किया पुख्ता

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेन्टर के नोडन अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश

गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेषों से आने वाले लोगों के समुचित व्यवस्था पर चर्चा

मीरजापुर, 30 अप्रैल,2020- वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत शासन के निर्देष के क्रम में प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के जनपद में आगमन पर जनपद में नये अस्थायी आश्रय स्थल/कोरंटाइन कैम्प स्थापित करने व कम्यूनिटी किचेन तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सम्बंध में आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने स्थानीय जिला पंचायत सभागार में सभी शेल्टर होम के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। बताया गया कि एक-दो दिन में गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य बडे प्रदेशों से श्रमिकों के आने की सम्भावना है।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दौरान बनाये गये नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित विद्यालयों को अस्थायी आश्रय स्थल/कांरंटाइन सेंटर के रूप बनाये गये है तथा जिन्हें जो विद्यालय के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया हे वे पुनः आज भ्रमण कर देख लें कहा बनाये गये आश्रय स्थलों में प्रमुख रूप से सोने का उपयुक्त पर्याप्त कमरे, सफाई, षौचालय, स्नानागार,, विद्युत आपूर्ति, पंखा, प्रकाष व्यवस्था चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल,अस्थायी किचेन,साफ-सफाई,एवं सुरक्षा वयवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय स्कूलों में स्नानागार व किचेन की व्यवस्था नहीं भी हो सकता है अतः ऐसे स्थलों पर अस्थाई स्नानागार व किचेन की व्यवस्था करें तथा एक कक्ष खाद्यान व अन्य सामान रखने के लिये आरक्षित भी करें ताकि कोई भी खार्दयान बाहर न रहे। खाना बनाने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी एम0डी0एम0 में प्रयोग होने वाले भगोना, कूकर, गैर व गैस चूल्हा आदि उपलब्ध करायें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समुचित व्यवस्था कराया जाय। आने वाले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर आने के बाद लोगों को 14 दिन के लिये रखा जायेगा ।वहां पर गद्दा, खाना बनाने के लिये व्यवस्था सम्बंधित उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी करेगें। नोडल अधिकारी वहां पर खाना, व सोने के लिये हर व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें। प्रत्येक कमरे में पंखा, प्रकाश व्यवस्था रहे यदि कहीं विद्युत कनेक्शन न हो तो अधिषासी अभ्यिन्ता विद्यत को तत्काल अवगत करा दिया जाय वे कनेक्षन उपलब्ध करायेगें। कहा कि सभी व्यवस्था सुनिश्चित हो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित नोडल अधिकारी की होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, के अलावा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं