*1.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार -*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-15/2025 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांकः 06.02.2025 को थाना चिल्ह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम खुलुआ थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.02.2025 को उप-निरीक्षक अविनाश प्रकाश राय मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी विनीत तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी सिचाई विभाग कालोनी फतहा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पेरौल से फरार 01 नफर दोष सिद्ध बन्दी को किया गया गिरफ्तार—*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व इनामिया/वारंटी/फरार अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांकः 07.02.2025 को थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से पेरौल से फरार 01 नफर दोष सिद्ध बन्दी नान्हक पुत्र भगन्तु निवासी बेलहरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.02.2025 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी पिंटू पुत्र बबलू निवासी बगहा थाना कछआ जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
*5-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपी गिरफ्तार —*
थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.02.2025 को वादी बृजमोहन सिंह पुत्र रामप्यारे सिंह निवासी मनई जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा वादी के गौशाला में रखे लोहे की पाइप, कटीला तार व मोविल चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-17/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जमालपुर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 07.02.2025 को उप निरीक्षक लव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 01. सुरज सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह व 2. त्रिभूवन सिंह पुत्र मेघनारायण निवासीगण ढेलवासपुर थाना जमलापुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी 05 अदद लोहे की पाईप, मोविल व कटिला तार बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6.थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने,कैद करने व विवाह के लिये दबाव बनाने के अभियोग से सम्बन्धित बाल अपचारी हिरासत में लिया गया —*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.02.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगाने, कैद करने, विवाह के लिये दबाव बनाने व धर्म परिवर्तन के लिये दबाव देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-26/2025 धारा 137(2),87,74,127(2),351(2) बीएनएस, 7/8 पाक्सो एक्ट व 5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन निषेध अधि. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी शहर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0शहर को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर पुलिस पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 07.02.2025 को उप-निरीक्षक अजय कुमार औझा चौकी प्रभारी वासलीगंज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बालअपचारी को हिरासत में लेकर मा0न्यायालय/बाल किशोर सुधार गृह भेजा गया ।
*7. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना चिल्ह-02
थाना विन्ध्याचल-03
थाना चुनार-02
थाना मड़िहान-01
गुण्डा एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार –
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5