गुमशुदा -MIRZAPUR

72

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 17. 02.2020 को थाना मड़िहान पर वादी कपिल देव राय पुत्र स्वर्गीय राम बच्चन राय निवासी पकड़ी पोस्ट कोचस थाना कोचस जिला रोहतास बिहार द्वारा तहरीर दी गई की उनका लड़का संतोष राय उम्र-40 वर्ष दिनांक 27.01.2020 को सुबह 5:00 बजे घर से मड़िहान के मटिहानी गांव के लिए चले और अब तक वापस घर कोचस बिहार नही पहुचे, काफी तलाश करने के बाद कहीं पता नहीं चला इस सूचना पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।