29 दिसंबर 2023 मां विंध्यवासिनी की गोद में और पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्थित डैफोडिल्स पब्लिक गुरुकुल छात्रावास में “ज्ञान गंगा” “भागवत गीता की अविरल धारा” प्रदर्शनी का आयोजन बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया lसांस्कृतिक कार्यक्रम और आध्यात्मिक वैज्ञानिक प्रदर्शनी में छात्रावास के प्रतिभावान छात्रों ने उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथि को मंत्र मुक्त कर दिया। प्रदर्शनी में तीन लोकों,
14 भवन, अंतरिक्ष मंडल, हिंदू धर्म के सोलह संस्कार, इंद्रिय संयम, स्त्री संरक्षण, 8400000 योनि , नक्शा मुक्ति वेदों,पुराणों ,शास्त्रों ,उपनिषद आदि को प्रदर्शित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी गई। इस अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की चेयर पर्सन डॉ टी भाटिया व डायरेक्टर अमरदीप सिंह अपराजिता सिंह व एकेडमिक हेड प्ररेणा आशीष तिवारी तीनों ब्रांच की प्रिंसपल कंचन श्रीवास्तव , द रक्षा मेहरून मिट्ठू बनर्जी व अभिभावक गण और नगर के अन्य विशिष्ट अतिथि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित और गणेश वंदना के साथ हुआ। प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात छात्रों ने समूह गीत, नृत्य , काव्यगोष्ठी संस्कृत,हिंदी अंग्रेजी गीत आदि के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाला ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा डायरेक्टर द्वय द्वारा सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया गया साथ-साथ छात्रों और अभिभावको को मोमेंटो प्रदान कर बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने तथा उनके चरित्र निर्माण में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट दिया गया । मति शशि बाला द्वारा, अभिभावकों, अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इस सफल आयोजन में अंशु शर्मा और अरुण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ।
गुरुकुल छात्रावास के छात्रों द्वारा भागवत गीता आधारित श्लोक और संदेशों का किया गया प्रस्तुती
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5