*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर परमहंस आश्रम शक्तेशगढ़ एवं देवरहा बाबा आश्रम विन्ध्याचल में आयोजित कार्यक्रम सुदृढ़ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के मध्य शान्तिपूर्ण व सकुशल कराया गया सम्पन्न -*
मिर्जापुर पुलिस द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ एवं देवरहा बाबा आश्रम विन्ध्याचल तथा अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन तथा क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व
में सुदृढ़ पुलिस सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था कर शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराया गया । परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में जहां लगभग 8-9 लाख की भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ । वही
देवरहा बाबा आश्रम विन्ध्याचल में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ । परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आगमन को देखते हुए,भीड़ को नियंत्रित करने, दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन,सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र को 3-जोन और 13-सेक्टर में बाँटा गया था । जिसमें भारी संख्या
में पुलिस बल लगाया गया था । जबकि देवरहा बाबा आश्रम विन्ध्याचल में भी अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में
व्यापक पुलिस प्रबन्धन कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को चाक चौबन्द रखा गया था । आने वाले दर्शनार्थियों की सुगम दर्शन एवं सुगम आवागमन का विशेष ध्यान रखा गया ।