समाचारगुल्लक अभियान कार्यक्रम आयोजित की गई-MIRZAPUR

गुल्लक अभियान कार्यक्रम आयोजित की गई-MIRZAPUR

अदलहाट मिर्जापुर
क्षेत्र के आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना में गुरुवार भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘बेटी बचाव बेटी बढ़ाव’ को बढ़ावा देने के लिए गुल्लक अभियान कार्यक्रम आयोजित की गई।जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्वारा शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित एसोसिएट प्रो0 डॉ0 अनिता सिंह अग्रसेन पीजी कालेज वाराणसी व डायरेक्टर डॉ0 रेनुबाला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ0 अनिता सिंह ने भारत सरकार की कार्यक्रम से प्रेरित होकर उनके द्वारा चलाये जा रहे गुल्लक अभियान ‘पाई पाई जुटाना है विघाधन को पाना है’ के तहत अपनी ओर से महाविद्यालय की सौ बेटियों को गुल्लक वितरित कर प्रत्येक गुल्लक में पाँच रुपये डालकर उससे बचत करने की प्रेरणा दी।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहाकि गुल्लक अभियान से जुड़कर बेटियां छोटी छोटी बचत करके अपने सपनो को पंख दे सकती हैं।कहाकि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं में बचत करने की आदत के साथ स्वयं द्वारा संचित धनराशि से विद्या अध्ययन करने की आदत को विकसित करना है।महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ0 रेनुबाला सिंह ने आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह,चीफ प्रॉक्टर श्रीकांत सिंह,डॉ0 सीमा सिंह, बबिता सिंह,अनिल सिंह आदि रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं