समाचारगेहूं की फसल जलकर राख, मिर्जापुर

गेहूं की फसल जलकर राख, मिर्जापुर

मड़िहान
*चूल्हे की राख से निकली आग,खलिहान में रखा गेंहू की फसल खाक*
विद्यालयों में गैस सिलेंडर की जगह लकड़ी पर बनाया जा रहा खाना
लालगंज थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में बुधवार की दोपहर खलिहान में रखा गेंहू की फसल व भूसा आग से जल कर खाक हो गया।बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने के बाद चूल्हे की राखी को विद्यालय के पीछे खलिहान से कुछ दूर पर फेक दिया गया था।तेज हवा से धीरे धीरे राख से आग की चिंगारी फसल तक पहुँच गया।खलिहान में रखा गेहू,भूसा,सरसो व चना की फसल में आग पकड़ लिया।जानकारी होने पर ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते टैब तक खलिहान में रखी फसल जल गयी।दमकल के लिए थाना लालगंज को फोन किया गया किन्तु बताया गया कि जमुहरा में भी आग लगी है।फायर ब्रिगेट की टीम समय से नही पहुँच सकती।
स्थानीय गांव निवासी छोटेलाल सिंह,शिशुपाल सिंह,ज्ञान्ति देवी व घुरहू सिंह का खलिहान में रखा फसल व अनाज जल गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं