वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना पड़री पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट का वाछिंत 25000 का इनामिया गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह थाना पड़री मय हमराह द्वारा थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0स0-79/2020 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के वाछिंत अभियुक्त मुन्ना निवासी थाना पडरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, उसी गैंग का सदस्य संतोष फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। आज दिनांक 15.7.2020 मुखबिर खास की सूचना के आधार पर डगमगपुर चौराहा के पास से समय 08.20 बजे अभियुक्त संतोष उम्र 34 वर्ष निवासी थाना पड़री को थाना पडरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का पशु तस्कर है जो अपने गैग के साथ पशु तस्करी करने का अभ्यस्त है।
गैंगेस्टर एक्ट का वांछित 25000 का इनामिया गिरफ्तार- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5