समाचारगैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*

गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*


*1- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सन्तोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 15.07.2022 को थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शाहपुरमाफी निवासिनी सीमा देवी पत्नी सिद्धनाथ द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/2022 धारा 323,504 भादवि बनाम कल्लू पुत्र सुखरन आदि 03 नफर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध गली में आने-जाने की बात को लेकर विपक्षीगण द्वारा लाठी- डंडे से मारपीट कर घायल करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें घायल पन्ना देवी पत्नी मुन्नी लाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के उपरान्त पंजीकृत उक्त अभियोग में धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई । थाना जमालपुर पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 17.07.2022 को उ0नि0 राम ज्ञान सिंह मय टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर 03 नफर अभियुक्तों 1.कल्लू पुत्र सुखरन 2.राजाराम पुत्र सुखरन 3.आकृति पत्नी राजाराम निवासीगण ग्राम शाहपुरमाफी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2- गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी थाना को0देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सन्तोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.07.2022 को उ0नि0 काशी सिंह मय हमराह हे0कां0 पंकज यादव, कां0 पुनीत तिवारी द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधी पप्पू गुप्ता पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम बढ़ौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को बढ़ौली बगीचा से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात पर उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त पप्पू गुप्ता को अपर जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा दिनांक 26.05.2022 से मीरजापुर की सीमा से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-02
थाना हलिया-02
थाना जिगना-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं