मड़िहान
*गढ्ढे में गयी असंतुलित स्कूल वस,घायल छात्रों का चल रहा इलाज*
अभिभावकों में आक्रोश
नोटिस के बाद बिना मान्यता संचालित हो रहे कान्वेन्ट स्कूल
गुरुवार की सुबह असंतुलित होकर स्कूल वाहन दर्जन भर वच्चे लेकर खंदक में चली गयी।गढ्ढे में जाने से कई छात्र छात्रा घायल हो गये।चीख पुकार पर ग्रामीणों ने किसी तरह घायल बच्चों को बाहर निकाला गया।
पटेहरा स्थित इंग्लिस स्कूल वाहन टाटा मैजिक छात्रों को लेकर जा रही थी। सुबह अमोई पुरवा गांव के सामने मैजिक पहुँची ही थी की स्टेरिंग फेल गया।चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक वाहन खंदक में चली गयी।वाहन में बैठे छात्र घायल हो गये।संयोग ही था की गढ्ढे में पानी भरा होने से वाहन कीचड़ में धंस गया।लगभग एक दर्जन सवार बच्चे चोटिल हो गये।घायल छात्रों को दूसरे वाहन से तत्काल इलाज के लिए गुप्त स्थान पर लेजाया गया।बाहन पलटने की सुचना पर विद्यालय प्रबंधन का होश उड़ गया।
खंडशिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने बताया की गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को पहले ही नोटिस दिया चूका है।घटना की शिकायत आने पर विद्यालय संचालक के खिलाफ कार्यवायी की जायेगी।
एसडीएम मड़िहान सविता यादव को जानकारी होते ही सख्त रुख अपनाते हुए खंडशिक्षा अधिकारी मड़िहान व राजगढ़ से गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची तलब किया है।