समाचारगैस एजेंसियों के द्वारा ज्यादा शुल्क लिए जाने का विरोध- छोटू चौबे

गैस एजेंसियों के द्वारा ज्यादा शुल्क लिए जाने का विरोध- छोटू चौबे

मिर्जापुर , एलपीजी गैस एजेंसियों के द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क लिए जाने से नाराज शहर कांग्रेस सेवा दल ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।आरोप लगाया गया है कि निर्धारित रेट होने के बावजूद भी ₹30 से लेकर ₹60 तक डिलीवरी चार्ज के रूप में अतिरिक्त धनराशि ली जा रही है इसे रोका जाना चाहिए, साथ ही साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन की दुकानों से प्रत्येक कार्ड धारक को अंकित यूनिट से 2,4 यूनिट तक गल्ला भी कम दिए जाने की लिखित शिकायत की गई है। जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के छोटू चौबे ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।छोटू चौबे ने बताया कि एक तो महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है दूसरी तरफ निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क लिए जाने पर गृहणीओं व गैस उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पढ़ रहा है जिससे घर का बजट भी गड़बड़ हो जा रहा है। तत्काल इस पर जांच कराकर अतिरिक्त वसूले जा रहे रुपए पर प्रतिबंध लगाई जाने की वकालत छोटू चौबे के द्वारा किया गया ।कमलेश दुबे प्रदेश संगठन मंत्री ,मुन्नालाल, अजहर अली ,विजय दुबे ,सुरेश कुमार ,देवी शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं