समाचारगोकशी हेतु गोवंशो को लेकर आ रहा

गोकशी हेतु गोवंशो को लेकर आ रहा

❗मिर्जापुर पुलिस- *यूपी 100 द्वारा 07 राशि गोवंश बरामद*
दिनांक 18.02.2017 को थाना अदलहाट अन्तर्गत कल्लू ने यूपी 100 को सूचना दिया कि सोनभद्र की तरफ से एक पीकअप गोकशी हेतु गोवंशो को लेकर आ रहा है, इस सूचना पर पीआरवी 1090 द्वारा तत्काल रामपुर चौराहे पर पहुच कर ग्रामवासियों की मदद से उक्त पीकप वाहन को रोकने की कोशिश की गयी तो वाहन चालक वाहन को थोड़ी दूरी पर खड़ी कर फरार हो गया, पीआरवीकर्मियों द्वारा पीकअप की तालाशी ली गयी तो उसमें ठुसकर भरे हुए 07 राशि गोवंश बरामद की गयी। अग्रिम कार्यवाही हेतु गोवंश को पीकअप समेत स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया।❗

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं