गोगांव की जनता विद्युत व्यवस्था से अत्यंत दुखी- मिर्जापुर

20

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 मिर्ज़ापुर ,
ग्राम गोगांव कि जनता बिजली कि समस्या से बहुत त्रस्त है ग्रामीणों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में बिजली ना मिल पाने की वजह से उमस भरी मौसम में उनकी जिंदगी नरक हो गई। कठनाई से ज़िन्दगी बसर कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से चौबीस घंटों में मात्रा चार घंटे सबेरे और तीन घंटे रात को बिजली की सुविधा मिल रही है। ऐसे मे सारी रात गर्मी से बेहाल हैं गांव के लोग और इन दिनों गांव की बोवाई भी नहीं कर पा रहें हैं । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का दावा था कि गांव में अठारह घंटे बिजली दी जाएगी मगर यहां तो बिजली सिर्फ हाजिरी के लिए आती है। विद्युत विभाग के द्वारा सरकार की बातों को भी नजरअंदाज खुलेआम किया जा रहा है। ग्रामीण किससे शिकायत करें कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती ऐसे में लोग जिलाधिकारी से चाहते हैं कि क्षेत्र की जनता की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समझें और समस्या का निदान कराएं । बिजली महकमे के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कानूनी कार्रवाई करें जिनकी वजह से इलाके के लोग बिजली के अभाव में परेशान है और क्षेत्र का विकास बुरी तरीके से प्रभावित है। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया ओवरलोडिंग के वजह से समस्या पैदा हुआ है। ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में विद्युत की समस्या से जूझ रहे इलाके के लोग अब क्या करें समझ में नहीं आ रहा है।
रिपोर्ट बाइ -किशोर सिंह