समाचारगोद लिए गांव मे मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बच्चों का...

गोद लिए गांव मे मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बच्चों का हाल जाना-MIRZAPUR

9453821310-छानबे छानबे क्षेत्र के निफरा प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को गोद लिए अपने गांव मे मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने चौपाल लगा कर कुपोषण के शिकार बच्चों का हाल जाना और दवा इलाज का आदेश दिया ।सी डी ओ ने कुपोषित बच्चों के यहाँ शौचालय बनवाने राशनकार्ड तथा मनरेगा कार्ड बनवाने का निर्देश खड विकास अधिकारी को दिया ।डा ०महेंद्र चौधरी को बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच का आदेश दिया एक बच्चे का जांच भी चौपाल मे किए लेकिन वह कुपोषित नही था ।उन्होंने आंगनवाड़ी ए एन एम व आशा के को गांव मे पुनः सर्वे करने का निर्देश दिया ।स्कूल मे खराब एक हैण्डपम्प को रविवार तक ठीक कराने को कहा ।स्कूल बाहर गंदगी मिलने पर डी पी आर ओ बालेशधर दुबे को सफाई पर ध्यान दने को कहा ।मुख्य विकास अधिकारी ने शौचलय का प्रयोग करने पर बल दिया साथ ही कहा कि जो शौचालय का प्रयोग नही करेगा उससे बारह हजार रूपये की वसूली होगी ।चौपाल मे कार्यक्रम अधिकारी पी के सिंह ने बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी ।जिला पंचायत राज अधिकारी बालेशधर दुबे ने खुले मे शौच न करने शौचालय का प्रयोग करने तथा गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की जानकारी दी ।डी एस ओ ने पात्र लोगों का कार्ड बनानेका निर्देश सिक्रेटरीका दिया इस मौके पर पर दो अति कुपोषित 14कुपोषित 11किशोरी 29गर्भवती व 21धात्री को फल कपडा विनिंग मेथी दलिया नमकीन दलिया लड्डू पाउडर का वितरण कियागया ।प्रभारी खंड विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि अगली चौपाल के समय गांव कुपोषण व समस्या बिहीन रहेगा ।ग्रामीणों ने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाया ।चौपाल मे खंड शिक्षाधिकारी प्रभाशंकर पांडेय रामरूप यादव प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह उपाध्यक्ष सुरेश दुबे राकेश पांडेय प्रधान साहब लाल कप्तान पांडेय भाष्कर सिंह ए डी ओ पी विनोद कुमार सहित अन्य ग्रामिड उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं