मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिकना गांव के प्राथमिक विद्यालय को देखने से अवश्य हर व्यक्तियों का सीना चौड़ा हो सकता है यदि वह जनपद में स्थित और अन्य तमाम प्राथमिक विद्यालय को देखा होगा| कारण स्पष्ट है कि जनपद के जिन संभ्रांत वह प्रतिष्ठित लोगों ने इस विद्यालय को गोद लिया है वास्तव में यह कहा जा सकता है की जितनी क्षमता एक प्राइवेट विद्यालय अपने विद्यालय के साफ सफाई और आधुनिक संसाधनों से युक्त देखना चाहता है लगभग उससे बेहतर प्रबंधन व शिक्षा का प्रचार प्रसार व उसकी व्यवस्था बिकना के इस प्राथमिक विद्यालय में देखा जा सकता है|जी हाँ ये कहा जा सकता है की जिन संस्था ने इस स्कूल को गोद लिया है उस स्कूल के साथ साथ इन बच्चों की भी तकदीर बदल जाएगी इस पिछड़ा देहाती इलाका में ऐसी उम्दा वयवस्था देख आप भी खुश हो जायेंगे |आज इसी विद्यालय में अमेरिका से आए डॉक्टरों का एक दल विजन एक्सप्रेस संस्था की तरफ से इस विद्यालय में एक स्वास्थ्य शिविर का का आयोजन किया गया था जिसमें आए हुए मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवा वितरण की जा रही थी| साथ ही साथ स्कूली बच्चों को स्वस्थ रहने की कला व स्वच्छ तथा स्वच्छता के महत्व को बड़ी बारीकी से और बड़ी सहजता से अनुभव के साथ बताया गया |वहां मौजूद उपस्थित हर एक बच्चों को अच्छी गुणवत्ता का हैंडवाश उपलब्ध कराया गया व सभी बच्चो को टावेल दिया गया| हाथ धोने के फायदे व खुले में शौच ना जाने का शपथ भी इन संस्था के लोगों ने दिलाया जिसमें मुख्य भूमिका सी पी गुप्ता ,समिति जैन, सुरेंद्र , विनोद गोयंका, बीना गोयंका, वशिष्ठ गोयंका, सुमित अग्रवाल के साथ-सथ एन आर आई राकेश अग्रवाल के साथ-साथ डॉली अग्रवाल अमेरिकी दल की टीम- MEAN FLATMAN,EMJLY PEROR,ONE LYNN,TURNER,NASTALIE PAIGE,, की मुख्य भूमिका रही|
गोद लेने के बाद संवरी इनकी जिंदगी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5