समाचारगोपालपुर में खेत जोतने के विवाद में महिला घायल, मिर्जापुर

गोपालपुर में खेत जोतने के विवाद में महिला घायल, मिर्जापुर

आज दिनांक 26.07.2020 को थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में दो पक्षों के मध्य जमीन व खेत जोतने को लेकर विवाद में मारपीट हो गया जिसमे कैलाश चौहान के पक्ष के धर्मावती पत्नी सुरेश व चन्दा पत्नी सन्तलाल को ट्रैक्टर से धक्का लगने से घायल हो गयी, प्रथम पक्ष कैलाश चौहान पुत्र भागू चौहान निवासी गोपलपुर पसिया थाना मड़िहान मीरजापुर के तरफ से 04 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मड़िहान पर मु0अ0स0-127/2020 धारा 279,337,338,323,504,506 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया किया गया, दूसरे पक्ष धर्मचन्द्र पुत्र पुरुषोत्तम निवासी गोपलपुर थाना मड़िहान मीरजापुर के तरफ से एन0सी0आर0 नंबर- 67/2020 धारा 323,504 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं