समाचारग्रामीणों ने बताया कि गोली लगने के लगभग 2 घण्टे तक वो...

ग्रामीणों ने बताया कि गोली लगने के लगभग 2 घण्टे तक वो वही तड़पता रहा -MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर कछवां थाना क्षेत्र के पाहो इलाके में ग्रामीणों ने मृतक का शव रोड पर रखकर लगभग दो घण्टे जाम कर दिया ।आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि हत्यारे की गिरफ्तारी की जाय ,मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाय व शराब की दुकान बंद कराया जाय । ग्रामीणों में पुलिस व स्थानीय नेताओं के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला । चक्का जाम कर रहे लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव भी किया जिससे एक पुलिस अधिकारी के सिर पर चोट आई ।बताते चले कि परसों शराब की दुकान पर किसी बात को लेकर गोली चली जिसमे रामू यादव (28 साल)को गोली लगी ।ग्रामीणों ने बताया कि गोली लगने के लगभग 2 घण्टे तक वो वही तड़पता रहा घायल अवस्था मे ही उसने खुद ही फोन कर सूचना दी उसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई ।इलाके में आतंकियों का इतना खौफ है कि किसी ने इस घटना की सूचना देना भी मुनासिब नही समझा ।मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी व SP ने ग्रामीणों की ये सारी मांगे मानी जिसके बाद ग्रामीण व मृतक के परिजनों ने जाम समाप्त किया और अंतिम संस्कार के लिए डेथबॉडी ले गए ।मृतक के बारे में लोगों ने बताया कि मृतक रामू यादव इतना मिलनसार व लोकप्रिय था जिसकी वजह से हजारों की संख्या में लोगो ने उसकी लाश को सड़क पर रखकर न्याय की मांग की ।पुलिस ने भी जबरदस्त फ़ोर्स लगा रखी थी जिलाधिकारी के पहुचने पर प्रशासन ने भी संयम से काम लिया जिससे और बड़ा हादसा होने से टल गया और यातायात पुनः चालू करा दिया गया ।पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही खैरा पुलिस चौकी पुनः स्थापित कर दी जाएगी ।ग्रामीण मांग कर रहे थे कि मुकदमे को धारा 302 में तरमीम किया जाय । जिसको पुलिस ने तत्काल परिवर्तित करा दिया ​|पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत में ले लिया है कहा की जल्दी ही मैन मुल्जिम पुलिस की गिरफ्त मे होगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं