समाचारग्राम कुदारन, विकास खण्ड नरायनपुर में नाली निर्माण: अतिक्रमण को हटाने के...

ग्राम कुदारन, विकास खण्ड नरायनपुर में नाली निर्माण: अतिक्रमण को हटाने के निर्देश


मिरजापुर 17 दिसंबर 2022 मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी एस ने आज तहसील दिवस चुनार के पश्चात विकास खण्ड नरायनपुर में बाराडीह में नहर से लेकर घाटमपुर तक 4 किमी0 नाली की खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया इसमें ग्राम कुदारन सरहद से समर सिंह के खेत तक कच्ची नाली खुदाई की कुल लम्बाई 600 मीटर है जबकि वर्तमान में लगभग 450 मीटर कार्य कराते हुए रू0 0.90 लाख का भुगतान किया गया है। निरीक्षण में पाया गया कि नाली की पूरी लम्बाई के बीच में मिट्टी का घर बना पाया गया एवं मौके पर उपस्थित एन0एच0ए0आई0 के श्री सतेन्द्र पाण्डेय द्वारा बताया गया कि इस मार्ग की चैड़ाई में यह घर आ रहा है परन्तु हटाया नहीं गया है। मौके पर उपस्थित तहसीलदार चुनार को निर्देशित किया गया कि राजस्व कर्मियों एवं पुलिस के साथ स्थल की नापी कराते हुए जितनी भूमि एन0एच0ए0आई की है, उसे चिन्हित कराते हुए एन0एच0ए0आई0 को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। एन0एच0ए0आई0 के श्री सतेन्द्र पाण्डेय को निर्देशित किया गया कि नापी के पश्चात नोटिस देकर अतिक्रमण को हटवायें, जिससे मार्ग की सुगमता के साथ ही नाली का निर्माण भी पूरा कराया जा सके। सचिव-ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया कि जहाॅ भी नाली के कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है, राजस्व कर्मी से सहयोग प्राप्त कर निर्माण कार्य को पूरा करायें तथा नाली के सम्पूर्ण लम्बाई में जो भी झाण-झं्रंकार है, उसे तत्काल साफ करायें, जिससे नाली साफ दिखाई दें। सहायक अभियन्ता-सिंचाई को निर्देशित किया गया कि टूटे हुए फाल का मरम्मत दो दिन के अन्दर कराते हुए अवगत करायें।
निरीक्षण के समय तहसीलदार-चुनार नुपुर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव, सचिव-ग्रा0पं0 कुदारन सुरेन्द्र कुमार, एन0एच0ए0आई0 के सत्येन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियन्ता-सिंचाई, ग्राम प्रधान, स्थानीय किसान व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं