समाचारग्राम नशीले पाउडर(अल्प्राजोलम) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ग्राम नशीले पाउडर(अल्प्राजोलम) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 03.01.2021*
*अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 11 ग्राम नशीले पाउडर(अल्प्राजोलम) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार , थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 12 ग्राम हेरोईन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार , थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01.500 किग्रा अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार तथा 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 11 ग्राम नशीले पाउडर(अल्प्राजोलम) के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.01.2021 उ0नि0 अखिलेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज मय हमराह हे0का0 सत्येन्द्र सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबीर खास की सूचना के आधार पर चौबेटोला से अभियुक्त महाकाल उर्फ गोपी सोनकर पुत्र स्व0 दशरथ निवासी पुतलीघर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को समय 12.45 बजे 11 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 12 ग्राम हेरोईन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.01.2021 उ0नि0 इन्द्रभूषण मिश्रा चौकी प्रभारी धाम मय हमराह हे0का0 विनोद कुमार राव व का0 कृष्ण कुमार पाण्डेय गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबीर खास की सूचना के आधार पर पटेंगरा नाला के पास से अभियुक्त शैलेन्द्र पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को समय 10.40 बजे 12 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01.500 किग्रा अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.01.2021 उ0नि0 रणजीत श्रीवास्त चौकी प्रभारी बरौधा मय हमराह हे0का0 संतोष राय. हे0 का0 फूलचन्द निषाद गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त मुखबीर खास की सूचना के आधार पर नैड़ी कठारी नहर पुलिया के पास से अभियुक्त विपिन उर्फ डब्लू पुत्र स्व0 मोती मिश्रा निवासी देवघट्ट ड्रमण्डगंज थाना हलिया मीरजापुर को समय 23.15 बजे 01.500 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. महेन्द्र पुत्र राजगिर निवासी पुरजागीर थाना चील्ह मीरजापुर ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. स्वामीचरण पुत्र बच्चन निवासी कनौराघाट थाना पड़री मीरजापुर ।
2. कैलाश पुत्र सुजागीर निवासी कनौराघाट थाना पड़री मीरजापुर ।
3. दयाराम पुत्र सुजागीर निवासी कनौराघाट थाना पड़री मीरजापुर ।
4. श्रीप्रकाश पुत्र स्व0 डंगर निवासी लक्ष्मणपुर पसहिया थाना पड़री मीरजापुर ।
5. मोनू पुत्र रामकुमार निवासी शेष का पूरा थाना पड़री मीरजापुर ।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. बालेश्वर पुत्र रामलखन निवासी सेमरा प्रताप सिंह थाना लालगंज मीरजापुर ।
2. रामकुमार पुत्र अनन्तराम निवासी सेमरा प्रताप सिंह थाना लालगंज मीरजापुर ।
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. लवलेश पुत्र अमरनाथ निवासी मड़वा धनावल थाना हलिया मीरजापुर ।
2. मुकेश पुत्र अमरनाथ निवासी मड़वा धनावल थाना हलिया मीरजापुर ।
3. गेंदालाल पुत्र रामबली निवासी मड़वा धनावल थाना हलिया मीरजापुर ।
4. राजाराम पुत्र रामानन्द निवासी मड़वा धनावल थाना हलिया मीरजापुर ।
5. मुकुन्द लाल पुत्र रामअचल निवासी मड़वा धनावल थाना हलिया मीरजापुर ।
6. राजेश पुत्र चिन्तानन्द निवासी मड़वा धनावल थाना हलिया मीरजापुर ।
7. अनुज पुत्र रामजी निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
8. गनपत पुत्र मंगरू निवासी बरूआ थाना हलिया मीरजापुर ।
9. उमेश पुत्र गनपत निवासी बरूआ थाना हलिया मीरजापुर ।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामधारी पुत्र स्व0 झगडू निवासी मदनपुर थाना जिगना मीरजापुर ।
2. जगन्नाथ पुत्र रामधारी निवासी मदनपुर थाना जिगना मीरजापुर ।
3. संजय पुत्र स्व0 लालमणि निवासी मदनपुर थाना जिगना मीरजापुर ।
4. जटाशंकर पुत्र स्व0 लालमणि निवासी मदनपुर थाना जिगना मीरजापुर ।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. राजेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी गोबरदहा थाना चुनार मीरजापुर ।
2. अमित पुत्र अमरनाथ निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
3. छोटू पुत्र मिठाईलाल निवासी नई भरुहिया थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
4. इन्द्रजीत पुत्र रामविलास निवासी लालदरवाजा थाना चुनार मीरजापुर ।
5. सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी खानपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. पिंटू पुत्र कतवारू निवासी सकरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. संदीप पुत्र बनारसीलाल निवासी दौलताबाद थाना अदलहाट मीरजापुर ।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. शिवरतन पुत्र झगडू निवासी नदिहार थाना मड़िहान मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं