समाचारग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण लाल को निलंबित किए जाने से अन्य कर्मचारियों...

ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण लाल को निलंबित किए जाने से अन्य कर्मचारियों में आक्रोश ,मिर्जापुर



आज दिनांक 05.03.2023 को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ मिर्जापुर की बैठक पूर्वसूचनानुसार एवंन रेस्टोरेंट हॉल में आहुत की गई बैठक की अध्यक्षता अक्षैवर नाथ यादव ने किया। बैठक में निम्न कार्यवाही की गई-
1- विकासखंड कोन में ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण लाल को बिना उनका पक्ष जाने एकतरफा शासनादेश के विरुद्ध अन्यायपूर्ण, तानाशाहीपूर्ण निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई जबकि कृष्ण लाल द्वारा अधूरे कार्य को पूर्ण न करने एवं मानक के विपरीत कार्य के भुगतान का विरोध कर मना कर दिया गया, विभागीय अधिकारी द्वारा जिला अधिकारी को अंधेरे में रखकर एक तरफा अन्यायपूर्ण कार्यवाही प्रस्तावित की गई जिसका संगठन द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए विरोध किया तथा तत्काल की गई कार्रवाई वापस कर लिया जाए।
2- परिवार रजिस्टर पर अंकित मृत्यु के व्यौरे को अंतिम मानते हुए बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के परिवार रजिस्टर को दर्ज प्रविष्टि को अंतिम मानकर राजस्व विभाग द्वारा अभिलेखों की हेराफेरी की जा रही है तथा कार्यवाही ग्राम पंचायत सचिव पर की जा रही है संगठन ने इसका भी विरोध किया।
संगठन की बैठक में बल देते हुए निम्न वक्ताओं ने संबोधित किया तथा अन्याय पूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिलाधिकारी से मिलकर घटना का विरोध करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी, संरक्षक विनोद कुमार मिश्र, कृष्ण लाल, अनूप दुबे, अंकित तिवारी, प्रभात शुक्ला, सौरव यादव, मनोज यादव, बबलू गुप्ता, गोविंदा कुमार, तरुण भारती, अविनाश सिंह, पप्पू मोदनवाल, मुस्ताक अहमद सत्येंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं