समाचारग्राम पंचायत अधिकारी बरडीहा को निलम्बित करने का दिया आदेश

ग्राम पंचायत अधिकारी बरडीहा को निलम्बित करने का दिया आदेश


विकास खण्ड लालगंज के ग्राम बरडीहा कला में डायरिया बीमारी के खबर का संज्ञान लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत का स्थलीय भ्रमण

मौके पर अनुपस्थित एवं कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी बरडीहा को निलम्बित करने का दिया आदेश

हैण्डपम्पो के पानी का सैम्पल लेकर शुद्धता की जाॅच हेतु भेजा गया लैब

मीरजापुर 18 अप्रैल 2022- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने डायरिया बीमारी के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर चल रही खबर के क्रम में आज विकास खण्ड लालगंज की बरडीहा कला के राजस्व ग्राम सुब्बाराजा एवं विकास खण्ड हलिया की ग्राम पंचायत बसकोप का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय अरविन्द कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, हलिया एवं लालगंज , सहायक विकास अधिकारी हलिया एवं लालगंज, अवर अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम धीरेन्द्र प्रताप, अवर अभियन्ता मनोज कुमार मौर्य, एम0ओ0आई0सी0 हलिया एवं लालगंज, आषा , आंगनबाड़ी, ए0एन0एम0, ग्राम प्रधान, ग्रामवासी एवं मीडिया के लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत बरडीहा कला के राजस्व ग्राम सुब्बाराजा में पूर्व सूचना के बावजूद भी ग्राम पंचायत सचिव कैलाष बिन्द मुख्य विकास अधिकारी के पहुचने के काफी देर बाद उपस्थित हुए तथा ग्राम पंचायत बसकोप के ग्राम पंचायत सचिव गौरव राणा अनुपस्थित थे। ग्राम पंचायत बरडीहा कला विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत अधिकारी कैलाष नाथ बिन्द को निलम्बित करने एवं ग्राम पंचायत बसकोप विकास खण्ड हलिया के ग्राम विकास अधिकारी गौरव राणा को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देषित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम में भ्रमण किया गया तथा ग्रामवासियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी तथा उन्हे डायरिया जैसी बीमारियों से बचने हेतु आवष्यक सुझाव दिया गया। अवर अभियन्ता जल निगम एवं अवर अभियन्ता (ल0सि0) द्वारा रैण्डम आधार पर ग्राम के 6 हैण्डपम्पों के पानी का सैम्पल लेकर पानी के षुद्धता के जाॅच हेतु लैब में भेजा गया। जिन हैण्डपम्पों का पानी जाॅच हेतु भेजा गया है वहा के ग्रामवासियों सेे अपील किया गया है कि उक्त हैण्डपम्पों का पानी उपयोग न किया जाय। सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निर्देषित किया गया हैण्डपम्पों के पानी की जाॅच रिपोर्ट आने तक वैकल्पिक रूप से षुद्ध पेयजल की व्यवस्था टैंकर के माध्यम से सुनिष्चित किया जाय । ग्राम पंचायतों में दवा का छिड़काव, फागिंग एवं साफ-सफाई का कार्य कराया गया है तथा उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से दवा का छिड़काव, फागिंग एवं साफ-सफाई का कार्य कराया जाय। रामानन्द के घर के सामने अवर अभियन्ता (ल0सि0) द्वारा हैण्डपम्प खोला गया जिसमे जी0आई0पाईप एवं कनेक्टिंग राड, सिलेण्डर बाहर निकाला गया। रस्सी के माध्यम से बोर की गहराई मापी गयी जो लगभग 78 मीटर पायी गयी। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि 02 वर्श पूर्व रिबोर कराया गया था उसके पश्चात कोई भी रिबोर नहीं किया गया यद्यपि एक-दो बार सामान्य मरम्मत का कार्य कराया गया है। ग्राम पंचायत बसकोप में तालाब के आसपास अधिश्ठापित 07 हैण्डपम्प का पानी का उपयोग करने हेतु ग्रामीणों को रोक दिया गया है तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित करने हेतु टैंकर के माध्यम से षुद्ध पेयजल की सप्लाई कराने हेतु निर्देषित किया गया। मेडिकल टीम द्वारा उक्त दोनों ग्रामों में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया है तथा निर्देषित किया गया है कि सभी संक्रमितों का समुचित इलाज किया जाय। ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आषा द्वारा ग्रामीण जनमानस को जागरूक किया गया है तथा उपस्थितग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आषा को निर्देषित किया गया कि प्रतिदिन डायरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु विषेश जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन किया जाय।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं