समाचारग्राम प्रधान गोतवाँ ने आरोप का खंडन किया-MIRZAPUR

ग्राम प्रधान गोतवाँ ने आरोप का खंडन किया-MIRZAPUR

मिर्जापुर राजकुमार मौर्य ग्राम प्रधान गोतवाँ, विकासखंड मंझवा ने क्षेत्राधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन किया है । व पत्र के माध्यम से गांव के ही एक व्यक्ति के उकसावे में आकर फर्जी मुकदमा कोर्ट से करा देने के बाबत अपनी सफाई में कहा है कि पूर्व में की जाने वाली शिकायत के ऊपर खंड विकास अधिकारी मंझवा एवं सहायक खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गोतंवा में उपस्थित होकर शिकायत कर्ताओं की मौजूदगी में जांच किया था। जिसमें सभी शिकायत फर्जी व तथ्यहीन पाया गया था। मुख्य शिकायतकर्ता निराशा देवी को जांच के दौरान उपस्थित रहने की सूचना कई बार दी गई लेकिन राजनीतिक विरोधियों के षड्यंत्र के तहत जांच अधिकारी के सामने उपस्थित नहीं हुई ।जबकि निराशा देवी की मृत्यु बीमारी के कारण हो जाने के पश्चात एक कूट रचित प्रार्थना पत्र मृत्यु को आधार बनाकर थानाध्यक्ष को दिया गया ।थानाध्यक्ष ने मामले को रिपोर्ट लायक जब नहीं समझा तब कोर्ट से आदेश करा कर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया । निराशा देवी की मृत्यु के कारण को आवास से जोड़कर देखा जाना पूर्णतया निराधार है । जबकि आवास की समस्त प्रक्रिया निराशा देवी के मृत्यु के काफी पूर्व में ही कर दी गई थी ।अतः राजकुमार मौर्य ग्राम प्रधान गोतवा, संजय मौर्य, गुलाब शंकर को फसाए जाने के मामले में निष्पक्ष जांच कराकर हम लोगों के साथ न्याय किया जाए ।अपने पक्ष में प्रधान ने निराशा देवी के द्वारा दिया गया एक शपथ पत्र भी दिया है जिसमें अपने आवास के प्रक्रिया में वह पूर्णता संतुष्ट जताई गई हैं। जबकि निराशा देवी की मृत्यु के कारण को आवास न मिलना, विपक्षियों द्वारा बताया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं