समाचारग्राम बेहड़ा पावर हाउस राजातालाब के मुसहर बस्ती का मामला पुनः हुआ...

ग्राम बेहड़ा पावर हाउस राजातालाब के मुसहर बस्ती का मामला पुनः हुआ चर्चित-वाराणसी

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने जिलाधिकारी वाराणसी सुरेंद्र सिंह को लिखे पत्र के माध्यम से कहा है कि जनपद वाराणसी के ग्राम बेहड़ा पावर हाउस राजातालाब के मुसहर बस्ती के दर्जनों लोगों को आवास के लिए समुचित प्रबंधन कराया जाना न्याय संगत होगा। पत्र के मुताबिक लालजी प्रसाद निर्मल, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि कई पुस्त से मुसहर जाति के लोग इस जमीन पर रह रहे हैं। और इनका अभी तक अभिलेखों में नाम दर्ज नहीं हो पाया है। पत्र के माध्यम से आला अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि आबादी की जमीन के प्रकरण की जांच कराते हुए मुसहर जाति के लोगों को नियमों के तहत राहत प्रदान की जाए ।साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन के संबंध में भी यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जानकारी के मुताबिक मुसहर जाति के लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को लाभ दिए जाने की बात जिला प्रशासन के स्तर से भी कहीं जा रहे हैं।मुसहर जातियों के इन लोगो का कहना है कि इमानदारी से यदि इस भूमि की जांच जिला प्रशासन के द्वारा कराई जाएगी तो एक बड़े भूमि घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।बिना वैध कागजात के तमाम बाहरी लोग आकर इस भूमि पर अवैध रूप से मकान बनवा कर रह रहे हैं जबकि यह समस्त भूमि मुसहरों को दान में प्राप्त हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्राम समाज की इस भूमि पर अवैध ढंग से दबंगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है जबकि उप संचालक चकबंदी के यहां चले मुकदमे में इन मुसहरो को सफलता प्राप्त हुई थी लेकिन तकनीक व जानकारी के अभाव के चलते अनपढ़ गवार लोगों के साथ कागजी खेल करके जमीन हथिया लेने का सिलसिला कई वर्षों से चलता रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं