ग्राम मठना के सिवान से कुएं में बिहारी का शव पुलिस ने किया बरामद,मिर्जापुर

20

*दिनांक 12.03.2021 को बिहारी उम्र लगभग-60 वर्ष पुत्र रघुनाथ निवासी मठना थाना जमालपुर मीरजापुर, दोपहर में खेत घूमने /देखने के लिए घर से निकले थे और घर वापस नहीं आए, आज दिनांक 13.03.2021 को इनके परिजनों को ग्राम मठना के सिवान में कुएं में बिहारी का शव प्राप्त हुआ, सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष जमालपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकालवा कर कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*