समाचारग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों का जबरदस्त धरना प्रदर्शन-MIRZAPUR

ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों का जबरदस्त धरना प्रदर्शन-MIRZAPUR

9453821310-आज दिनांक 12.4. 2018 को मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी ,समन्वय समिति जनपद मिर्जापुर के तत्वाधान में जबरदस्त धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें वक्ताओं के द्वारा विभिन्न मुद्दों को रखते हुए कुछ मांगे भी रखी गई । 3 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें वक्ताओं के मुताबिक ग्राम पंचायत अधिकारी ,ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किया जाए व अधिमानी शैक्षिक योग्यता CCC प्रमाण पत्र के स्थान पर O Level किया जाए तथा ग्राम विकास अधिकारी /ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतनमान 5200- 20200 ग्रेड वेतन ₹2800 अर्थात सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल पांच पर प्रारंभिक मूल वेतन ₹29200 प्रदान किया जाय । साथ ही साथ सीधी भर्ती के सापेक्ष प्रोन्नति पर कम से कम 30% सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नति 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रदान की जाए ।समय से 10,16,26 वर्ष पर प्रोन्नति न दे पाने की स्थिति में 10 वर्ष ,16 वर्ष एवं 26 वर्ष का वेतन प्रदान किया जाना चाहिए। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मातादीन तिवारी के द्वारा किया गया, संचालन राकेश तिवारी ने किया। प्रमुख उपस्थिति के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। धरना कार्यक्रम को अक्षेबर नाथ यादव , राजा राम, रितेश दुबे ,राजेश मिश्रा ,मुकेश मिश्रा, उमाकांत ,अखिलेश श्रीवास्तव, संजय पांडे, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ,शिवराम सोनकर, मनोज यादव, सुभाष यादव ,श्री कष्ण उपाध्याय ,सुनील सिंह ,रविंद्र सिंह ,राकेश सिंह आदि ने संबोधित किया उसके पश्चात ज्ञापन सौंपा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं