समाचार"ग्राम शिल्प महोत्सव"-मिर्जापुर

“ग्राम शिल्प महोत्सव”-मिर्जापुर

शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्यांचल के अन्तर्गत उ.प्र. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मिर्जापुर के तत्वावधान में पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति स्थानीय स्वामी कुण्डा प्रतापगढ़ के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार व कला संस्कृति के प्रोत्साहन तथा प्रचार एवं हस्तशिल्पियों एवं ग्रामोद्योगी संस्थाओं को समुचित बाजार उपलब्ध कराने हेतु “ग्राम शिल्प महोत्सव” (खादी ग्रामोद्योग एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी) का आयोजन दिनांक 20-09-2017 से 30-09-2017 तक विन्ध्यांचल रोडवेज बस स्टाप परिसर में किया गया है ।उक्त संदर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन आज दिनांक 23-09-2017 को दोपहर 3:30 बजे किया गया ह उक्त संदर्भ में मेला परिसर में आयोजक संस्था के सचिव कृष्ण कान्त पाण्डेय ने बताया की इस तरीके के आयोजन समाज के निम्न वर्ग से आये हुये हस्तशिल्पियों एवं ग्रामोद्योगी संस्थाओं के स्वनिर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन का सबसे सुलभ माध्यम है इनसे जो भी लाभ होता है वह इनके लिये संजीवनी का कार्य करता है
उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से सहारनपुर का फर्नीचर , काशी की महिला उद्यमी नम्रता चौरसिया द्वारा स्वनिर्मित जूट के विभिन्न प्रकार के बैग , प्रतापगढ़ का विश्वप्रसिद्ध आंवला उत्पाद , खादी के वस्त्र , रेडीमेड शर्ट , कुर्ता , तौलिया गमछा ,पर्दा आदि उपलब्ध है इस अवसर पर मेला संयोजक दत्तात्रेय पाण्डेय , मीडिया प्रभारी नम्रता चौरसिया ,भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ,अनुज पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं