समाचारग्राम समोगरा का निरीक्षण कर विकास कार्यो का लिया जायजा - अध्यक्ष...

ग्राम समोगरा का निरीक्षण कर विकास कार्यो का लिया जायजा – अध्यक्ष राजस्व परिषद


राजस्व के विभिन्न बिन्दुओ पर अध्यक्ष राजस्व परिषद ने की समीक्षा

ग्राम विकास कार्यो एवं समस्याओ का किया निरीक्षण

मीरजापुर, 20 नवम्बर, 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुकुल सिंह (आई0ए0एस0) अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश का जनपद मीरजापुर आगमन के भ्रमण कार्यक्रम में सिद्धिपीठ गेस्ट हाउस शिवपुर विन्ध्याचल में बुके देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजस्व परिषद ने जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह से मीरजापुर के विकास एवं राजस्व परिषद से सम्बन्धित विभिन्न आयामो पर चर्चा किया। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष को राजस्व सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओ पर सम्रता से प्रकाश डालते हुये आपेक्षित राजस्व प्राप्तियो पर बल दिया। मीरजापुर के राजस्व विकास कार्यो के प्रगति का अवलोकन पश्चात उन्होने सराहना किया। अध्यक्ष ने सांय 04 बजे भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम समोगरा तहसील सदर का निरीक्षण करते हुये ग्राम विकास के कार्यो का अवलोकन किया तथा जनता जनार्दन से सवांद करते हुये उनकी समस्याओ को सुना। उन्होने ग्रामवासियो को आश्वस्त किया कि उनके समग्र विकास के दृष्टिगत जो भी उनकी अपेक्षायें एवं आंकाक्षायें है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जायेगा। ग्रामीण जीवन में सुविधाओ के यर्थाथ की स्थिति एवं ग्राम विकास की विभिन्न निर्माण एवं योजनाओ से रूबरू होने के लिये अध्यक्ष का रात्रि विश्राम ग्राम समोगरा में ही प्रस्तावित हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं