समाचारग्राम हरिहरपुर बेदौली से एक और बालक हुआ लापता, मिर्जापुर

ग्राम हरिहरपुर बेदौली से एक और बालक हुआ लापता, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310

*आज दिनांक 08.05.2021 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहरपुर बेदौली निवासी दिलीप कुमार उर्फ मिन्टू(वादी) द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि वादी अपनी पत्नी आशा देवी और दो पुत्रों आयुष उम्र करीब-04 वर्ष व पीयूष उम्र करीब-02 वर्ष के साथ बाहर सोया था कि समय करीब 02.00 बजे रात्रि में नींद खुलने पर आयुष वहा नही मिला । उक्त के आधार पर थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है, प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली देहात के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, तथा घटना की गहनता से जांच कर शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं