समाचारग्राहक बनकर ज्वैलरी की दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा,...

ग्राहक बनकर ज्वैलरी की दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पति-पत्नी सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, Mirzapur



*ग्राहक बनकर ज्वैलरी की दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पति-पत्नी सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से बड़ी मात्रा में ज्वैलरी बरामद—*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.09.2022 को वादी राकेश अग्रहरी पुत्र प्रेम चन्द्र अग्रहरी निवासी कस्बा हलिया थाना हलिया, जनपद मीरजापुर द्वारा अपने ज्वैलरी के दुकान से ज्वैलरी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में नामजद लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-161/2022 धारा 379 भादवि बनाम शेषमणि आदि 03 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा ज्वैलरी चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा चोरी की ज्वैलरी की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक हलिया को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 27.09.2022 को हलिया पुलिस द्वारा थाना हलिया क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त व 02 नफर अभियुक्ता कुल 03 नफर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद व पीली धातु की विभिन्न प्रकार की 40 नग चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्तों मे पति-पत्नी भी हैं ।
पूछताछ विवरण-
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इन लोगो का एक गिरोह है जो ज्वैलरी की दुकानो पर ग्राहक बनकर एक साथ जाते है, ज्वैलरी देखने व खरीदने के नाम पर अलग-अलग ज्वैलरी निकलवाते है तथा दुकानदार को झासा देते हुए मौका पाकर दिखाये गये ज्वैलरी मे से कुछ ज्वैलरी चुरा लेते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1- शेषमणि निवासी ग्राम तेन्दुहनी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 45 वर्ष ।
2- धर्मशीला निवासी ग्राम तेन्दुहनी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 40 वर्ष ।
3- अमरावती निवासी ग्राम तेन्दुहनी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 50 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-161/2022 धारा 379,411 भादवि थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
1- 01 नग लाकेट पीली धातु
2- 02 नग जंजीर टूटी हुई पीली धातु
3- 01 नग लाकेट पीली धातु काले मोती मे गढ़ा हुआ, टूटा हुआ
4- 01 नग अंगूठी पीली धातु
5- 01 नग नाक की कील पीली धातु
6- 11 नग नथिया पीली धातु
7- 11 जोड़ी पायल सफेद धातु
8- 12 जोड़ी बिछिया सफेद धातु

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव थाना हलिया मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं