समाचारघंटाघर में अब सुंदरीकरण का कार्य होगा अतिशीघ्र- श्यामसुंदर केसरी

घंटाघर में अब सुंदरीकरण का कार्य होगा अतिशीघ्र- श्यामसुंदर केसरी

*ऐतिहासिक घंटाघर का निरीक्षण करने पहुंचे नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी*

*सरकार द्वारा किया गया है संरक्षित,धरोहर को संरक्षित करने के साथ होगा सुंदरीकरण- श्यामसुंदर केशरी*

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शनिवार की दोपहर नगर के ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर का स्थलीय निरीक्षण कर धरोहर को संरक्षित और सुंदरीकरण करने की बात कही।बता दे उत्तर प्रदेश प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थानों और अवशेषों का परिरक्षण अधिनियम के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग

करके राज्यपाल द्वारा घंटाघर को संरक्षित किया गया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है की घंटाघर ऐतिहासिक धरोहर और मीरजापुर नगर की पहचान है।

राज्यपाल द्वारा इसे संरक्षित कर दिया गया है।इस धरोहर को संरक्षित करने के साथ ही सुंदरीकरण का कार्य भी के जायेगा।कुछ महीनो पहले गिरी बिजली

के कारण ऐतिहासिक धरोहर की घड़ी टूट कर गिर गई थी,इसको भी ठीक कराने का पूरा प्रयास मेरे द्वारा किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं