समाचारघमहापुर में पत्थरबाजी करने वाले 05 अभियुक्त थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार

घमहापुर में पत्थरबाजी करने वाले 05 अभियुक्त थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

जनपद मीरजापुर ।
दिनांक 27.04.2021
पुलिस ने बताया कि
*मतदान के दौरान ग्राम घमहापुर में पत्थरबाजी करने वाले 05 अभियुक्त थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 26.04.2021 को जनपद में हुए त्रिस्तरीय पंचायच चुनाव के दौरान थाना विन्ध्याचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घमहापुर पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट को लेकर विवाद हो गया, जिसमें कुछ लोगो द्वारा पत्थर बाजी की गई। जिससे एसडीएम के वाहन के शीशा टूट गया था। उक्त के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर 11 नामजद व 80-90 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1-सत्यप्रकाश बिन्द पुत्र केवलाप्रसाद बिन्द, 2-अंशूमान प्रजापति पुत्र राजाराम प्रजापति, 3-बजरंगी पुत्र गोपाल सरोज, 4-अमर पासी पुत्र रामबचन पासी, 5-मुन्ना बिन्द पुत्र रोशनलाल समस्त निवासीगण घमहापुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं