समाचारघर और दुकान एक में होने का नाजायज लाभ लेना पड़ सकता...

घर और दुकान एक में होने का नाजायज लाभ लेना पड़ सकता है महंगा, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
लाक डाउन का चौथा चरण कल से शुरू हो जाएगा केंद्र की सरकार राज्य की सरकार कोरोनावायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए निरंतर लाक डाउन की घोषणा कर रही है तो वही जनपद मिर्जापुर में तमाम ऐसे दुकानदार हैं जिनका घर और दुकान एक में है और जब उनके इलाके से पुलिस गुजरती है तो दुकानदार अपने घर का रास्ता बता कर दुकान का आधार शटर खोलकर चोरी-चोरी व्यवसाय करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शायद उनको इस बात का अंदाजा नहीं है कि संक्रमण कितना भयानक हो सकता है ।कोई भी संक्रमित व्यक्ति पुलिस की नजर से जिला प्रशासन की नजर से और कानून से एक बार बच सकता, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर पुनः सामान्य जीवन व्यतीत कर पाएगा, इसकी गारंटी नहीं। एक दुकानदार स्वयं संक्रमित हो सकता है ग्राहकों को भी चाहिए कि दुकानदार के पास जाने के पहले कई बार सोचे ।संक्रमण को रोकना है यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति सजग होगा ,इसके लिए जरूरी है कि लाक डाउन के नियमों का पूरा पालन किया जाए। मिर्जापुर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गाइडलाइन का पूरा पूरा पालन लोगों को करना चाहिए ।चोरी-छिपे नियमों की अवहेलना भले ही कानून के नजर से उनको भारी न पड़े लेकिन संक्रमण हो जाने के बाद बहुत भारी पड़ सकती है संक्रमण से बचने का एकमात्र सही और सटीक तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें ,मास्क का प्रयोग करें ।जब तक जिला प्रशासन अनुमति न दे दुकान सेवाएं जारी न रखें ।जनपद के तमाम संभ्रांत व बुद्धिजीवियों का फिलहाल यही मानना है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं