समाचारघर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार —मिर्जापुर

घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार —मिर्जापुर



*1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 14.09.2022 को उ0नि0 सदानन्द सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी नखड़ू पुत्र हसीन निवासी अहरौरा डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.06.2022 को वादी मंगलेश सिंह पुत्र श्याम नरायन निवासी ग्राम करौंधा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो के विरुद्ध ट्यूबेल का स्टेपलाइजर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-113/2022 धारा 379,411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी विवेचना के क्रम में दिनांक 21.06.2022 को 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये थे ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शेष अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए उ0नि0 शिव प्रकाश यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त प्रदीप उर्फ सोल्जर पुत्र मंसाराम बिन्द निवासी इमिलिया चौरासी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपित गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.05.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-121/2022 धारा 363 भादवि बनाम रौशन पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी चुनार को निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 14.09.2022 को उ0नि0 राम प्रताप मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त रौशन साहनी पुत्र अर्जुन साहनी निवासी टिकरी(नई बस्ती) थाना चितईपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।
*4.थाना चुनार पुलिस द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 14.07.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा अपने साथ घर घुस कर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के बिरूद्ध थाना चुनार पर मु0अ0सं0-184/2022 धारा 452,504,506,376,323,385 भादवि बनाम विकास मौर्या आदि के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 14.09.2022 को उ0नि0 गिरधारी सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त विकास मौर्या पुत्र लक्ष्मी नारायन मौर्या निवासी ग्राम बाराडीह थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*5.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा बालिकाओं से छीटाकसी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तारः-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जनपद में एण्टीरोमियो/ मिशन शक्ति के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को प्रभावा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट की एण्टीरोमियो पुलिस टीम द्वारा अदलहाट क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर आने जाने वाली लड़कियों से अश्लील टिप्पणी करने के आरोपी अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कम्हारी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।
*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 24 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-05
थाना विन्ध्याचल-02
थाना पड़री-02
थाना चुनार-05
थाना अदलहाट-02
थाना जमालपुर-02
थाना मड़िहान-01
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-03

1 टिप्पणी

Comments are closed.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -