आज दिनाँक-06-12-2018 को थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दलापट्टी में 01 वृद्ध महिला पेड़ा देवी पत्नी भगवन्ता मल्लाह निवासिनी ग्राम दलापट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर उम्र लगभग-65 वर्ष की उसके घर में ही गला काट कर हत्या कर दिये जाने की सूचना प्राप्त होने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक चील्ह मय फोर्स, फील्ड यूनिट व डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मृतका के पति की तहरीर पर थाना चील्ह में मु0अ0सं0-279/18 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करायी जा रही है।*
घर में ही गला काट कर हत्या कर दिये जाने की सूचना-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5