दिनांक 22.08.2021 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं0-1 पर एक लड़की अकेली गुमसुम/उदास बैठी हुई प्लेटफार्म ड्यूटी पर लगे हे0का0 जीशान अहमद को दिखाई दी तो हे0का0 उपरोक्त ने रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर लगी चाइल्ड लाइन टीम की सदस्य अंकिता मिश्रा व नीलू तिवारी को जरिये दूरभाष बुलाकर उक्त लड़की से पूछ-ताछ कराया गया तो उसने अपना नाम जुली निवासिनी रामपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर उम्र करीब-21 वर्ष बताया । उक्त लड़की से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मै अपने घर से नाराज होकर चली आई हु और अब मुझे समझ में नही आ रहा है कि कहा जाऊ । उक्त लड़की यह बात सुनकर हे0का0 जीशान अहमद द्वारा चाइल्ड लाइन टीम की महिला सदस्य अंकिता मिश्रा व नीलू तिवारी के सहयोग से थाना स्थानीय पर लाया गया तो थाना स्थानीय पर प्रभाऱी निरीक्षक द्वारा उक्त लड़की से चाइल्ड लाइन टीम की महिला सदस्यो की उपस्थिति में पूछ ताछ किया गया तो उक्त लड़की ने अपने घर का मोबाइल नम्बर 9919792015 बताया । जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा सुचना देकर लड़की के परिजनो को बुलाया गया तो लड़की का भाई जिला जौनपुर मोबाइल नं0-9919792015 अपने मित्र अमित निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर मोबाइल नं0-9582855233 के साथ थाना कार्यालय आये एवं प्रभारी निरीक्षक व चाइल्ड लाइन टीम की उपस्थिति में अपनी बहन जुली की पहचान किए एवं अपने साथ ले जाने की इच्छा जाहिर किए । उनकी इस बात पर उक्त लड़की जुली से पूछा गया कि आप इनके साथ घर जाओगी तो उसने भी अपने भाई सनी उपरोक्त के साथ घर जाने की इच्छा जाहिर की । इस पर लड़की जुली उपरोक्त को उसके भाई सनी को लड़की की इच्छा पर प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में लड़की को भाई सनी को सुपुर्द कर उनके घर के लिए रवाना किया गया ।
घर से नाराज होकर भागी लड़की को पुलिस की मदद से परिवार को सुपुर्द किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5