घोरावल में पांच नए करोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ग्राम धनावल, ग्राम जागर ,वार्ड दो सामुदायिक भवन अस्पताल मोहल्ला में ,चौथा मरीज वार्ड नंबर छह में मंझगवा बस्ती और पांचवा वार्ड 1 में हरिजन बस्ती में मरीजों के मिलने से इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।
होम समाचार