चंद्र ग्रहण के प्रभाव से विंध्य धाम दरबार के कपाट रहेंगे बंद-MIRZAPUR

101

विंध्याचल
श्री विंध्य पंडा समाज द्वारा विंध्य धाम में आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए माता के दर्शन पूजन हेतु कल चंद्र ग्रहण काल के प्रभाव के कारण शाम 3:30 से 8:45 मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे
कल माता विंध्यवासिनी के सिंगार हेतु छोटी आरती 7:30 सिंगार आरती में परिवर्तन कर शाम 3:30 से 4:40 तक का समय तय किया गया है।
चंद्र ग्रहण काल समय 5:18 से प्रारंभ हो कर 8:45 तक समय बताया गया है।