समाचारचाइल्ड हेल्पलाइन नंबर -1098, महिला हेल्पलाइन नंबर -1090, पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 112...

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर -1098, महिला हेल्पलाइन नंबर -1090, पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 112 पर कोई कठिनाई के वक्त करें फोन


*पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा रेंज मिर्जापुर के तीनों जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए0एच0टी0ईयू0) की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।*
दिनांक 30-04- 2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर” रामकृष्ण भारद्वाज “द्वारा रेंज के तीनों जनपदों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(ए0एच0टी0ईयू0) के अधिकारी/कर्मचारीगणो के साथ समीक्षा करते हुए निम्न निर्देश दिए-

01- पिछले 2 वर्षों में परिक्षेत्र मिर्जापुर के तीनों जनपदों द्वारा बाल श्रम व बालभिक्षावृत्ति से जनपद मिर्जापुर से- 51, जनपद सोनभद्र से- 17, जनपद भदोही से- 29 बालक /बालिकाओं को मुक्त कराया गया हैl जिसमें 22 बच्चों को बालगृह जनपद सोनभद्र भेजा गया।

02- बच्चों एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर प्रचार प्रसार किया जाए जिसमे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर -1098, महिला हेल्पलाइन नंबर -1090, पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 112 पर कोई कठिनाई/ परेशानी के समय कॉल करने के लिए बताया जाए ताकि समय से उनको मदद मिल सके l

03- बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बंधुआ मजदूरी, बाल विवाह ,जबरदस्ती शादी, वेश्यावृत्ति, मानव तस्करी के संबंध में एएचटीयू द्वारा जो बच्चे पकड़े जाते हैं और उनको अभिभावक को सुपुर्द करते समय अभिभावक को इस शर्त पर सुपुर्द किया जाए कि यदि बच्चा दोबारा बालश्रम या भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया तो उसे आपको न सुपुर्द कर बालगृह सुपुर्द किया जाएगा lबच्चों को रेस्क्यू करने पर उनका मिलान मिसिंग सेल से भी किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह बच्चे गुमशुदा तो नहीं है क्योंकि छोटे बच्चे चोरी करने वाले व्यक्ति को ही अपना अभिभावक समझने लगते हैंl सी0डब्ल्यू0सी0 पुलिस विभाग, यूनिसेफ, अभियोजन कार्यालय, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन, रेलवे चाइल्ड लाइन ,श्रम परिवर्तन, वन स्टॉप , राजकीय रेलवे पुलिस, रेल सुरक्षा बल की मीटिंग व कार्यशाला महिलाओं एवं बच्चों की मानव तस्करी के बचाव के संबंध में ट्रेनिंग व कार्यशाला जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में समय-समय पर आयोजित की जाए l

04- जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर,भदोही के एएचटीयू थाने को अभी इस संबंध में काफी कार्य करने की आवश्यकता है आप द्वारा किया गया कार्य संतोषजनक नहीं है मेरे द्वारा पुनःदो महीने बाद आप लोगों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जनपद सोनभद्र अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां पर महिलाओं एवं बच्चों के प्रति शोषण होने की ज्यादा संभावना है अतः आपको वहां के एनजीओ मीडिया व ऐसे लोगों से संपर्क कर महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले शोषण एवं अपराधों के संबंध में पता लगाकर बृहद कार्यवाही करने की आवश्यकता है। जब भी आप बाल गृह आदि का भ्रमण करते हैं तो उनका पूरा रिकॉर्ड एवं फोटोग्राफ लेकर मिसिंग पोर्टल से मिलान कर यह सुनिश्चित करें कि कोई गुमशुदा बच्चा तो इसमें नहीं है तथा यह भी देखें कि उसके साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न तो नहीं किया जा रहा है, इन अपराधों से संबंधित गैंग को पकड़ने के लिए सूचना तंत्र विकसित कर पता लगाएं कि होटल ढाबा पर ऐसे गैंग तो सक्रिय नही हैं, जो महिलाओं एवं बच्चों की खरीद-फरोख्त करते रहते हैं आपको जड़ पर कार्य करने की आवश्यकता है इस कार्य को करने में दलाल मुख्य भूमिका निभाते हैं जिन्हें आपको पता लगाना है।

05- मिसिंग चिल्ड्रेन के अभियोगो को 4 माह तक बरामदगी न होने पर एएचटीयू थाने को स्थानांतरित किया जाए। सभी अधीनस्थ जनपदों के हित धारको यथा प्रोबेशन अधिकारी, चाइल्डलाइन ,श्रम विभाग आदि के साथ समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी के विरुद्ध प्रभावी रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं