मिर्जापुर- सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय ,जनपद मिर्जापुर में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है तो वहीं शिक्षा के साथ बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए खेलकूद के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी कराये जाते है जिसके क्रम में आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के विद्यालय के कक्षा पांच एवं छ के बालिकाओं की इंग्लिश एलोक्यूशन प्रतियोगिता हुई जिस का विषय था प्रदूषण |चारों हाउस के बच्चों ने मनमोहक ढंग से कविता की प्रस्तुति की|
चारों हाउस के बच्चों ने मनमोहक ढंग से कविता की प्रस्तुति की-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5