मिर्ज़ापुर पुलिस ने जिस गिरोह का पर्दाफाश किया है वो अत्यंत चौकाने वाला है ये गिरोह के लड़के आस पास के जनपदों में जा कर एटीएम से पैसा निकाल रहे लोगो को अपना निशाना बनाते थे |ये सुनकर आश्चर्य चकित हो जायेगे की ये लड़के है कौन और क्यों करते थी इस फ्रॉड का काम तो आपको बता दे की पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता करके बताया की ये सभी चारो लड़के मिर्ज़ापुर के वर्धमान स्कूल के छात्र रहे है और अपने एसओ आराम के लिए ये फ्रॉड का काम करते थे इनके पास से अवैध हथियार, ५०००० रुपये नगद भी पुलिस ने जब्त किया है |ये लोग मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के विभिन जगहों पर इस कार्य को अंजाम दे चुके है मिर्ज़ापुर पुलिस के नजर में तब आये जब महुअरिया तहसील सदर चौराहे पर इस्थित SBI एटीएम से पैसा निकलने गए आरक्छी के साथ १०००० का फ्रॉड किया ,पुलिस ने जाल बिछाया और सभी पकडे गए |पकडे गए लड़के जिनमे ऋषभ सिंह निवासी गोपीगंज सरगना हाल पता मिर्ज़ापुर बताया जा रहा है |अभिषेक, सुभांशु व विवेक मिश्र सभी मिर्ज़ापुर के रहने वाले है |बड़ा सवाल है की स्कूली लड़के स्कूल में कोन सी पढ़ाई पढ़ रहे है |
चारो लड़के मिर्ज़ापुर के वर्धमान स्कूल के छात्र रहे है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5