समाचारवाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार व छ:अदद चोरी/धोखाधड़ी की बोलेरो...

वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार व छ:अदद चोरी/धोखाधड़ी की बोलेरो बरामद-MIRZAPUR

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के मद्धेनजर उक्त घटनाओं की रोकथाम एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी व वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच व थाना कोतवाली कटरा पुलिस के द्वारा दिनांक 08.09.2019 को चेकिंग के दौरान मुखबीर खास के सूचना पर विन्ध्यांचल से नटवां तिराहे की तरफ आती हुई बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी भगाकर चकमा देकर शास्त्री पुल की तरफ भागना चाहा लेकिन पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग करते हुये एकाएक दबिश देकर नटवां तिराहे के पास से वाहन चालक सहित वाहन में सवार एक व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ पर दोनो व्यक्तियों नें बताया की यह गाड़ी (बोलेरो) चोरी की है हिरासत में लिये गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम संदीप कुमार बिन्द पुत्र जनकधारी बिन्द निवासी पत्ती का पूरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर तथा दूसरे व्यक्ति नें अपना नाम प्रमोद कुमार उर्फ छोटकऊ बिन्द पुत्र मोतीलाल बिन्द निवासी बौता श्री निवास धाम थाना जिगना मीरजापुर बताया। मौके पर ही कड़ाई से पूछताछ करने पर कई गाड़ियों को चोरी कर अपने साथी द्वारा बेचे जाने/मरम्मत हेतु मिस्त्री के पास गाड़ी खड़ी होने की बात को स्वीकार किया। अभियुक्त निशानदेही पर चोरी के वाहनों को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर वाहन चोरों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विशेष विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण से मजीद पूछताछ की गयी तो अभियुक्त गण द्वारा बताया गया की हम सभी लोगो का एक गिरोह है। हम सब लोग मिलकर रेकी करते है व मौका देखकर गाड़िया चुरा लेते है। चुरायी गयी गाड़ियों का नम्बर प्लेट/ इंजन नम्बर /चेचिंस नम्बर बदलकर नया फर्जी कागजात तैयार कर उसको उचित दामों पर बेच देते है। गाड़ियों पर अंकित वाहन नम्बर के समानान्तर ही उसका फर्जी कागजात तैयार करवा कर वाहन स्वामियों को बेचते है। जिससे किसी को यह शंका न हो की वाहन चोरी/ धोखाधड़ी कर बेचा जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
1. संदीप कुमार बिन्द पुत्र जनकधारी बिन्द निवासी पत्ती का पूरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर।
2. प्रमोद कुमार उर्फ छोटकऊ बिन्द पुत्र मोतीलाल बिन्द निवासी बौता श्रीनिवासधाम थाना जिगना मीरजापुर।
*आपराधिक इतिहास-*
नाम अभियुक्त-संदीप कुमार बिन्द पुत्र जनकधारी बिन्द निवासी पत्ती का पूरा नरोईया थाना जिगना मीरजापुर।
मु0अ0स0-95/2013 धारा 379/411 भा0द0वि0 जिगनामीरजापुर
*विवरण बरामदगी-*
1. एक अदद बोलेरो वाहन संख्या- UP 50 M 1221
2. एक अदद बोलेरो वाहन संख्या- UP 50 N 0600
3. एक अदद बोलेरो वाहन संख्या- UP 50 M 8384
4. एक अदद बोलेरो वाहन संख्या- UP 62 N 0789
5. एक अदद बोलेरो वाहन संख्या- UP 50 M 8338
6. एक अदद बोलेरो – बिना नम्बर
*गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक व समय-*
नटवां तिराहा थाना को0 कटरा/ दिनांक-08.09.2019 समय -12.30 बजे
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरी0 वेदप्रकाश राय प्रभारी सर्विलांस सेल, मीरजापुर।
2. उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, मीरजापुर।
3. उ0नि0 धनंजय पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, मीरजापुर।
4. उ0नि0 संजीव कुमार सिंह स्वाट टीम, मीरजापुर।
5. उ0नि0 विष्णुप्रभा सिंह चौकी प्रभारी नटवां थाना को0 कटरा, मीरजापुर।
6. का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम, मीरजापुर।
7. का0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम, मीरजापुर।
8. का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम, मीरजापुर।
9. का0 राजेश यादव स्वाट टीम, मीरजापुर।
10. का0 संदीप राय स्वाट टीम, मीरजापुर।
11. का0 धर्मवीर यादव स्वाट टीम, मीरजापुर।
12. का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम, मीरजापुर
13. का0 नितीन सिंह सर्विलांस सेल, मीरजापुर।
14. का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस सेल, मीरजापुर।
*नोट- विभिन्न जनपदो से अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं