चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई, एक की मौत चार घायल,मिर्जापुर

47

दिनांक 26/27.04.2024 की रात्रि थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत सरसवापार पेट्रोल पंप के पास एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया जिसमें सवार 1-आयूष राज पुत्र अरविंद सिंह, 2-अशोक सिंह पुत्र जोखन, 3-बब्बे पुत्र डिप्पन, 4 राहुल पुत्र ओमप्रकाश व 5-राजेश्वर सिंह पुत्र चेतनारायण समस्त निवासीगण बैरमपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर घायल हो गये। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी अहरौरा मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल आयूष राज उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है कानून सम्बन्धित कोई समस्या नही है।