समाचारचार लोगों की मौत आधा दर्जन -MIRZAPUR

चार लोगों की मौत आधा दर्जन -MIRZAPUR

जिगना थाने से चन्द फर्लांग दूरी पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्कार्पियो की टक्कर मे सड़क की पटरी पर खड़े चार लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल हालत गम्भीर, घटनास्थल पर हृदय बिदारक माहौल ग्रामीणों ने लगाया जाम सुबह 7 बजे की घटना |
मृतकों की संख्या सम्भवतः बढ़ सकती है |पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुच गए है |घायलो को जिला अस्पताल पहुचाया गया है घायलो व मृतको में फूलो के व्यपारी|सोनभद्र की इस्कार्पियो(UP64KI)ने खड़ी गाड़ी में मारा जोरदार टक्कर इस्कार्पियो में पूरा परिवार बैठा था गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिये है घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है फूल से लदी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी घटना के पूर्व मृतक व घायल गाड़ी को धक्का देकर कर रहे थे स्टार्ट का प्रयास|इस्कार्पियो सोनभद्र की बताई जा रही है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं