9453821310-आज दिनांक 28/7/2018 को थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर में अपनी टीम के साथ चुनार रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 5 के पश्चिमी छोर से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया ।जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन में आए हुए थे ।यह चोर चलती ट्रेनों में यात्रियों का सामान आदि चोरी करके, छीनकर भागने में माहिर है। अभियुक्तों का नाम अनुभव सिंह निवासी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र 25 वर्ष ,अरविंद पटेल निवासी पांडेपुर आजमगढ़ 24 वर्ष ,मुन्ना निवासी इमामबाड़ा चेरागंज थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर 22 वर्ष व अजीत निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि इन अभियुक्तों के पास से नशीला पाउडर डायजापाम, चोरी के उपकरण , 6 अदद मोबाइल ,लेडीज पर्स में रखा हुआ सोने का मंगलसूत्र ,एक ब्रेसलेट ,नाक की सोने की कील ,1 जोड़ी पायल ,एक जोड़ी कड़ा, 4 आदत बिछिया ,एक लॉकेट चांदी का,₹200 नगद ,2 A T M कार्ड एवं सौंदर्य प्रसाधन का सामान बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक उक्त अभियुक्तगण चलती ट्रेन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक महिला का पर्स छीनकर भाग रहे थे जिनको चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गणों को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार-जीआरपी मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5