समाचारप्रतिबंधित पॉलिथीन इस्तेमाल करने पर चार हजार सात सौ का किया गया...

प्रतिबंधित पॉलिथीन इस्तेमाल करने पर चार हजार सात सौ का किया गया चालान



अभियान के दूसरे दिन भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के जब्ती और जुर्माने की गयी कार्यवाही*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ दूसरे दिन भी विशेष अभियान चलाया।अभियान के दूसरे दिन भी प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही की गयी।अभियान के दौरान संगमोहाल पर स्थित एक दुकान पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के चम्मच, गिलास पाया गया।ऐसे तीन दुकानों से भी लगभग तीन से चार किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन पाई गयी।जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह ने चारों दुकानदारों को चालान करते हुये लगभग चार हजार सात सौ जुर्माना वसूला।अभियान के दौरान कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण भी किया गया था।स्वच्छता प्रभारी ने उन दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।पान-चाय की दुकानो और अन्य दुकानों के गन्दगी मिलने पर स्वच्छता प्रभारी ने उन दुकानदारों को गन्दगी न करने और डस्टबिन रखने की सलाह दी।उन्होनें कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं