समाचारचीनी के रोगी को जीआरपी की मदद से मिला पुनर्जीवन- मिर्जापुर

चीनी के रोगी को जीआरपी की मदद से मिला पुनर्जीवन- मिर्जापुर

प्राप्त टेलीफोन सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम अनुभाग प्रयागराज द्वारा कि एक व्यक्ति ट्रेन नंबर 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस के कोच संख्या S5 बर्थ नंबर 18 पर बेहोश पड़ा हुआ है इस सूचना पर थाना हाजा से वास्ते अटेंड करने ट्रेन Hc रमेश सिंह यादव कां0 जीशान को भेजा गया तो उक्त यात्री उक्त बर्थ नंबर पर बेहोश पड़े हुए थे जिन्हें उतार कर देखा गया तो उनके पास से आईडी मिला जिस पर नाम शिवेंद्र नाथ द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय यतीन्द्र नाथ द्विवेदी निवासी 63 साउथ सर्विस रोड वेली रोड दानापुर कैंट पटना मोबाइल नंबर 9478322877 व 9431011734 अंकित है उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तथा उक्त मोबाइल नंबर से सम्पर्क कर उनके परिजनों को सूचना दिया गया तो उनके परिजन अनिल कुमार पाण्डेय साडू) मो0 8052390231, कुमार दुबे व सुनील कुमार दुबे आज दिनांक 03/11/19 को थाना आजा उपस्थित आकर बताएं की यह शुगर पेशेंट हैं जिनकी आप लोगों द्वारा सहायता की गई जिसका मैं आभार प्रकट कर रहा हूं व जीआरपी पुलिस मिर्ज़ापुर की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं