समाचारचुनार किला को संरक्षित करने के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश

चुनार किला को संरक्षित करने के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
चुनार किला स्थित सग्रहालय का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार आज पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार के साथ चुनार किला पहुॅचे जहां पर जिलाधिकारी द्वारा चुनार किया पर पुरातत्व/संस्कृति विभाग के द्वारा स्थापित संग्रहालय का निरीक्षण किया गया। सग्रहालय के दयनीय स्थिति पर जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन अधिकारी को चुनार किया तथा संग्रहालय के संरक्षित व सौन्दर्यीकरण के लिये कार्ययोजना बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सन लाइट वाच का भी निरीक्षण किया गया तथा धडी से समय का मिलान किया गया। उन्होंने चुनार किला पर प्रस्तावित टेन्ट सिंटी की कार्ययोजना प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान संग्रहालय में रखे मुर्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा 1901 में निर्मित जीर्ण-शीर्ण वाटर टैंक का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि चुनार किला ऐतिहासिक किला है इसके सान्दर्यीकरण व संरक्षित करने के लिये प्रस्ताव बनाया जाये ताकि यहां पर अधिक से अधिक पय्रटकों को लाया जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं