समाचारचुनार किला ,विंडम फाल, खड़ंजा फाल व धार्मिक स्थलो के लिए टूरिस्ट...

चुनार किला ,विंडम फाल, खड़ंजा फाल व धार्मिक स्थलो के लिए टूरिस्ट मोबाइल का लोकार्पण-MIRZAPUR

मिर्जापुर में टूरिस्ट मोबाइल का लोकार्पण
आज दिनांक को 19.11.16 को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा टूरिस्ट मोबाइल को हरी झंडी दिखाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रतिदिन प्रातः काल से जनपद के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलो विशेषकर विंध्यवासिनी मां का धाम तथा मिर्जापुर शहर के प्रमुख गंगा घाटों पर देर सांय काल तक भ्रमणशील रहेगी। समय-समय पर अन्य स्थान जैसे चुनार किला ,विंडम फाल, खड़ंजा फाल आदि पर आकस्मिक चेकिंग करेगी। टूरिस्ट मोबाइल प्रभारी जनपद के 100 डायल सेवा एवं अन्य माध्यम से प्राप्त पर्यटकों से संबंधित सूचना एवं समस्याओं के संदर्भ में फर्स्ट रेस्पांडर का कार्य करेंगे। विशिष्ट आयोजनों वीवीआईपी स्कोर्ट तथा शांति व्यवस्था ड्यूटी में भी टूरिस्ट मोबाइल से आवश्यक कार्य लिया जाएगा ।टूरिस्ट मोबाइल इस हेतु जिला कंट्रोल रूम एवं विंध्याचल सब कंट्रोल के लगातार संपर्क में रहेंगे। प्रतिसार निरीक्षक लाइंस प्रतिदिन प्रातः टूरिस्ट मोबाइल को 45 वर्ष से कम उम्र के सुयोग्य एवं सशस्त्र 3 आरक्षी ड्यूटी हेतु टूरिस्ट मोबाइल को उपलब्ध कराएंगे ।जो देर शाम तक प्रभारी टूरिस्ट मोबाइल के हमराही के रूप मे भ्रमणशील रहेंगे। पुलिस मोबाइल अपर पुलिस अधीक्षक नगर मिर्जापुर के पर्वेक्षणाधीन रहेगी तथा उनके द्वारा समय समय पर चेक किया जाएगा तथा यथा आवश्यक विशिष्ट कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं